Indore कलेक्टर ने जनसहयोग से प्रतिभावान दिव्यांग विद्यार्थी राजू भूवेल को दिया लेपटॉप।

 

 

*प्रतिभावान दिव्यांग विद्यार्थी राजू भूवेल को दिया लेपटॉप।

Indore news :-sunil malviya 

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की दिव्यांगों के प्रति उदारता का एक और बेहतर उदाहरण आज कलेक्टर कार्यालय में देखने को मिला।

प्रतिभावान दिव्यांग विद्यार्थी राजू भूवेल को दिया लेपटॉप।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक होनहार दिव्यांग विद्यार्थी राजू भूवेल को अपने हाथों से लेपटॉप सौंपा। यह लेपटाप जनसहयोग से दिया गया है।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की दिव्यांगों के प्रति उदारता का एक और बेहतर उदारहण

वर्तमान में कुंदन नगर निवासी राजू भूवेल पिछले दिनों कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के समक्ष पहुंचे। उसने बताया कि मैं एक दिव्यांग विद्यार्थी हूं। मैंने बीई कम्प्यूटर साईंस से किया है। अब मैं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हूं। मेरे पास लेपटाप नहीं है। कलेक्टर ने उसकी बात को गंभीरता से सुना और वादा किया कि उसे हर संभव मदद की जाएगी। कलेक्टर ने अपना वादा पूरा करते हुए जन सहयोग से लैपटॉप उक्त दिव्यांग को दिलवाया।

अपनी खुद्दारी का परिचय देते हुए राजू भूवेल ने कहा कि कलेक्टर साहब की यह उदारता और सहयोग मेरे लिए प्रेरणा बन गयी है। कलेक्टर की उदारता और सहयोग की भावना से प्रेरणा लेकर कहा कि मैं अब पूरी मेहनत और इमानदारी से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करूंगा। सफलता मुझे जरूर मिलेगी। मेरा फर्ज बन गया है कि जिस तरह कलेक्टर साहब ने मेरी मदद की है मैं भी अपने जैसे अन्य जरूरतमंदों की मदद करूं। मैंने संकल्प लिया है कि मेरी नौकरी लगते ही जब भी मेरा पहला वेतन आएगा मैं उससे कुछ इसी तरह की सामग्री अन्य जरूरतमंद की मदद के लिए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के हाथो वितरित करवाउंगा।

 

#singhamexpress

#indore

#socialwelfare

 

Leave a Comment